बीएचयू के पूर्व छात्रों ने मनाई पंडित मालवीय की जयंती

भोपाल। भारत रत्न पं मदन मोहन मालवीय की 158 वीं जयंती भोपाल में मनाई गई। बीएचयू के पूर्व छात्रों ने भोपाल स्थित मालवीय भवन में इस दौरान "वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में पं. मालवीय के विचारों पर चर्चा भी की। बीएचयू के पूर्व छात्रों ने अगले वर्ष 02 फरवरी, 2020 को पं. मालवीय पर व्याख्यान माला और परिचर्चा का आयोजन करने का भी निर्णय लिया। 


भोपाल में आयोजित पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर बीएचयू के पूर्व छात्र श्री बी.एन.सिंह, डॉ.के.के.चौधरी, डॉ. सुभाष सिंह, श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह, श्री संजय गुप्ता, डॉ. राकेश सिंह सहित कई पूर्व छात्र सम्मिलित हुए।