"राष्ट्रीय गणित दिवस" पर विज्ञान को लोकप्रिय बनाने "तारे जमीन पर" कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगकीय परिषद में तारे ज़मीन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल और एक समाचार चैनल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में एसओएस बाल ग्राम भोपाल सहित कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विज्ञान का महत्व और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बारे में बताया गया। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती 22 दिसम्बर को हर वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अथिति मध्यप्रदेश सरकार में जनसम्पर्क एवं विज्ञान प्रौद्योगकीय मंत्री श्री पीसी शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।


मंत्री श्री पीसी शर्मा ने बच्चों से कहा कि वह गणित में मजबूत हो जाए तो उन्हें कोई जीवन में आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता है। इस मौके पर मंत्री श्री पीसी शर्मा ने कमलनाथ सरकार की योजनाओं का उदाहरण देते चुनोतियों को प्रतिस्पर्धा के रूप में लेने की बात कही। इस अवसर पर विशेष अतिथि पर्याटन बोर्ड के प्रबंध संचालक एवं मुख्यमंत्री के सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन के विषय और उनके संघर्ष के बारे में बताया।


वही पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह ने एक गणितज्ञ और वैज्ञानिक के महत्व को रेखांकित किया। श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में लोगों का गणित और विज्ञान के प्रति रुझान कम हुआ है, यही कारण है कि अब वैज्ञानिक कम ही देखने को मिलते है। उन्होंने बच्चों को विज्ञान और गणित में रुचि पैदा करने की बात भी कही। श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि तमिलनाडु के छोटे से गांव में जन्म लेने के बाद भी तमाम असुविधाओं से लड़ते हुए रामानुजन ने गणित के प्रति अपने लगन को जिंदा रखा। आज गणित के प्रति उनके जुनून, लगन, ललक और समर्पण ने ही उन्हें दुनिया का सबसे महान गणितज्ञ बनाया। उन्होंने कहा कि आगे चलकर आप भी कुछ ऐसा खोजिए या कुछ ऐसा कीजिए जिससे आपको याद किया जाए और विश्वभर में आपके योगदान के लिए आपको सम्मानित किया जाए।


तो वही विशेष अतिथि पोर्ट डायरेक्टर श्री अनिल विक्रम ने बच्चों के बीच से ही प्रतिभा तलाशने की बात कहीं। जबकि  मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री गोविंद गोयल ने भी इस अवसर पर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। राष्ट्रीय गणित दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने पूरे दिन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रद्योगकीय परिषद में विज्ञान और गणित के कई खेल खेले और विज्ञान की फिल्में भी देखी। कार्यक्रम के दौरान आयोजक मंडल के विपिन कुमार, इरफान हैदर, एनके सूर्यवंशी मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगकीय परिषद के महानिदेशक राकेश कुमार आर्य, पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल से प्रोफेसर राजपाल सिंह, मनोज द्विवेदी, कमल किशोर दुबे, दिनेश शुक्ल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।