रीवा में फिजियो-समिट का आयोजन प्रदेश भर के फिजियोथेरपिस्ट लेगें हिस्सा

भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा में पहली बार फिजियोथेरेपी कॉन्फ्रेंस का आयोजन बुधवार 25 दिसम्बर 2019 को किया जा रहा है। फिजियो समिट के नाम से आयोजित इस कार्यशाला के साथ ही साथ वर्कशॉप का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम का आयोजक संकल्प फाउंडेशन एसोसिएट तथा विंध्या फिजियोथेरेपी एसोसिएशन कर रहे है।


लोगों में लगातार हो रही स्वास्थ्य बदलावों और जीवन चर्या में आ रहे बदलाव के चलते फिजियोथैरेपी का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि हड्डियों से जुड़े कई रोगों और मांसपेशियों के उपचार में फिजियोथैरेपिस्ट मददगार साबित हो रहे हैं।


प्रदेश के रीवा में फिजियोथैरेपी से जुड़े इस तरह के कार्यक्रम का होना एक अच्छे बदलाव का सूचक है। इस कार्यक्रम के आयोजन से विंध्य क्षेत्र में एक जागरूकता का माहौल पैदा होगा और फिजियोथैरेपी को लेकर लोगों में जागरूकता  आएगी साथ ही लोगों में व्यायाम के प्रति भी रुझान बढ़ेगा।


रीवा में आयोजित होने वाले फिजियोथैरेपी कॉन्फ्रेंस में 12 सेशन रखे गए है। जिसमें फिजियो थेरेपी को लेकर और उससे जुड़ी अन्य नई तकनीकों तथा लगातार हो रहे इसके विस्तार को लेकर चर्चा की जाएगी। प्रदेश के कई बड़े फियोथेरिपिस्ट इस आयोजन में हिस्सा ले रहे है। जिसमें मुख्य रूप से डॉ तोशन सिंह , डॉ गौरव केशरी, डॉ आषीश  कुमार, डॉ रेवती शाह, डॉ जी.आर.अहिरवार, डॉ दीपक त्रिपाठी तथा राजधानी भोपाल डॉ. दधिबल प्रसाद सहित कई  गणमान्य नागरिक हिस्सा लेने पहुँच रहे है।