भोपाल। बीएचईएल के पूर्व जनरल मैनेजर, पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल के पूर्व नेशनल काउंसिल मेम्बर और पीआर लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष, भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य और अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के सदस्य श्री विष्णु नारायण खन्ना का लम्बी बीमारी के बाद बुधवार शाम को निधन हो गया है। वह 75 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से भोपाल के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती थे। विष्णु नारायण खन्ना अपने पीछे पत्नी सुषमा खन्ना और दो पुत्र पंकज और कमल खन्ना को छोड़ गए है। उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार दोपहर 2.00 बजे उनके निवास स्थान 159- दुर्गेश बिहार जेके रोड से सुभाष नगर विश्राम घाट के लिए प्रस्थान करेगी। पब्लिक रिलेशंस सोसायटी के सभी पदाधिकारी और सदस्यगण उनके अकस्मात निधन पर गहरा दुःख प्रगट करते है और ईश्वर से प्रार्थना करते है कि वह उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
विष्णु खन्ना का निधन, पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ने किया शोक व्यक्त